रुणिचा बुलाले रे बाबा मेला में बुलाले

रुणिचा बुलाले रे बाबा मेला में बुलाले

रुणिचा बुलाले रे बाबा,
मेला में बुला ले,
थाकी वो सूरत की ओळ्यू आवे,
ओ अजमल जी रा कंवरां,
आवै वो रुणिचा वाला,
मेला में बुला ले।

भादूड़ा महीना में रे बाबा,
जरमर इंदर बरसे,
जरमर की लहरा में रे नहाता,
ओ अजमल जी रा कंवरां,
आवै वो रुणिचा वाला,
मेला में बुला ले।


गेला रे गेला में रे बाबा,
लागया रे भंडारा,
भंडारा में डीजे उपर,
नाचा रे अजमल जी रा कंवरां,
नाचा रे रूणिचा वाला,
मेला में बुला ले।

मारवाड ध्यावे रे बाबा,
गुजरात भी ध्यावे,
दर्शन की इच्छा मन में,
लागी रे रूणिचा वाला,
लागी रे अजमल जी रा कंवरां,
मेला में बुला ले।

कपड़ा रो गोडलियो बाबा,
झंडी लेता आवा,
झंडी ने लहराता रे पेदल,
आवा रे रूणिचा वाला,
आवा रे अजमल जी रा कंवरां,
मेला में बुला ले।

पुर नगरी को कैलाश मेवाड़ी,
थाका ही गुण गावे,
पेदल पेदल आवे बाबा,
शीश नवावे,
परदीप भाई को म्यूजिक प्यारो,
लागे वो अजमल जी रा कंवरां,
लागे वो रूणिचा वाला,
मेला में बुला ले।

रुणिचा बुला ले रे बाबा,
मेला में बुला ले,
थाकी वो सरत की ओळ्यू आवै,
ओ अजमल जी रा कँवरा,
आवै वो रुणिचा वाला,
मेला में बुलाले।


भजन श्रेणी : राजस्थानी भजन (Rajasthani Bhajan)


Baba Ramdevji New 2021 || Mela Me Bulale Re Baba || Kailash Mewari Letast song || ramdevaji bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post