शिव शंकर भोले भंडारी नंदी की है करते
शिव शंकर भोले भंडारी नंदी की है करते सवारी
नमो नमो, नमो नमो,नमो शिवायः,
शिव शंकर भोले भंडारी,
नंदी की है करते सवारी,
भक्तों को कभी दर्शन देजा,
भक्त जपे सब नाम तुम्हारा,
नाम तुम्हारा, हो..........,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः।
जटा में गंगा, गल में नाग है,
रहता भोले तू कैलाश है,
बहुत दूर है डाला डेरा,
कैसे आये ये भक्त तेरा,
तू ही भोले मुझको बता दे,
मिलने की कोई राह दिखा दे,
राह दिखा दे, हो..........,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः।
तीन लोक का है तू स्वामी,
अमरनाथ बाबा बर्फानी,
केदारनाथ कहीं बदरीनाथ है,
भक्तों के सदा रहता साथ है,
नाम कई एक रूप है तेरा,
तेरे सिवा ना कोई मेरा,
कोई मेरा, हो..........,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः।
भांग धतूरा तुझको भाए,
बेल पत्र का भोग लगाए,
दूध से हो अभिषेक तुम्हारा,
नाम जपे संसार ये सारा,
विजयराज भी आया भोले,
दर्शन करने आज तुम्हारा,
आज तुम्हारा, हो..........,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः।
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः,
शिव शंकर भोले भंडारी,
नंदी की है करते सवारी,
भक्तों को कभी दर्शन देजा,
भक्त जपे सब नाम तुम्हारा,
नाम तुम्हारा, हो..........,
नमो नमो, नमो नमो,
नमो शिवायः।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
Shiv Shankar Bhole Bhandari | शिव शंकर भोले भंडारी | Namo Namo Latest Song | Sanjeev Kumar | full hD
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।