शिव की नगरिया शिव के धाम

शिव की नगरिया शिव के धाम

हो जिनका नाम जपने से हो जाता कल्याण,
देवो में महादेव हैं भोले, शिव शंकर भगवान,
हर हर बम बम, बम बम,
हर हर बम बम, बम बम,
बोल बम, बोल बम,
बोल बम, बोल बम,
शिव की नगरिया शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया, शिव के धाम,
शिव की नगरिया, शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया, शिव के धाम,
काँधे पे तू कावड़ ले के,
जप के शिव का नाम,
शिव की नगरिया शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया शिव के धाम,
हर हर बम बम, बम बम,
हर हर बम बम, बम बम,

हर हर बम बम जप के तू,
दर भोले के जो आयेगा,
गंगा जल की भर गगरी,
शिव को जो तू चढ़ाएगा,
राहों के कंकड़ पत्थर से,
कभी नहीं घबराना,
हर हर बम बम,
बम बम हर हरि,
हर पल जपते जाना,
ले कर के भोले का नाम,
जप ले तू शिव का नाम,
जप ले तू शिव का नाम,
शिव की नगरिया शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया शिव के धाम,
बोल बम, बोल बम,
बोल बम, बोल बम।

यू तो भोले नाथ की,
सब रोज ही पूजा करते हैं,
प्रति सावन में कांवड़ ले,
जो भोले के दर आते हैं,
उनकी जीवन की राहों का,
होता दूर अँधेरा,
भोले बेड़ा पार करते,
ये विश्वास है मेरा,
बस चरणों को जाके तू थाम,
जप ले तू शिव का नाम,
जप ले तू शिव का नाम,
शिव की नगरिया शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया शिव के धाम,
बोल बम, बोल बम,
बोल बम, बोल बम।

शिव के अनेकों रूप हैं,
शिव के अनेकों रूप हैं,
हर रूप में निराले हैं,
शिव के अनेको धाम हैं,
सबकी इच्छा पूरी करते हैं,
शिव भोले वरदानी,
शिव के चरणों में,
तर जाते पापी और अज्ञानी,
कर ले चरणों में लक्खा प्रणाम,
जप ले तू शिव का नाम,
जप ले तू शिव का नाम,
शिव की नगरिया शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया शिव के धाम,
बोल बम, बोल बम,
बोल बम, बोल बम।

काँधे पे तू कावड़ ले के,
काँधे पे तू कावड़ ले के,
ले के शिव का नाम,
शिव की नगरियां शिव के धाम,
चल शिव की नगरियां शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया शिव के धाम,
चल शिव की नगरिया शिव के धाम,
हर हर बम बम, बम बम,
हर हर बम बम, बम बम,
बोल बम, बोल बम,
बोल बम, बोल बम।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


Shiv Ki Nagariya By Lakhbir Singh Lakkha #Chandra Surya Shiv Bhajan | Affection Music Records

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post