भोले की कृपा जिस पर भी रहती है भजन

भोले की कृपा जिस पर भी रहती है भजन

भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाके,
इसके भक्तों से,
मैं नहीं कहता,
सारी दुनिया कहती है,
भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।

प्यार का सागर है ये,
करुणा की मूरत है,
साथ है बाबा तो फिर,
किसकी जरुरत है,
मूरत इसकी,
जिसके दिल में होती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।

बाबा के चरणों में,
तीर्थ धाम हैं सारे,
है यहीं पे स्वर्ग,
आकर देख ले प्यारे,
जिसकी आँखें,
इसके चरण को धोती हैं,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।

प्रेम से जिसने भी,
बाबा को पुकारा है,
भोले ने आकर,
दिया उसको सहारा है,
भोलेनाथ की माला,
का जो मोती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।

वो है बड़भागी जिसे,
बाबा ने अपनाया,
है मेरे सर पर भी,
उसके प्यार का साया,
सोनू जिसकी चिंता,
बाबा करते हैं,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।

भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाके,
इसके भक्तों से,
मैं नहीं कहता,
सारी दुनिया कहती है,
भोले की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)




भोले की कृपा जिस पर भी रहती है || Bhole ki kripa jis par bhi rehti hai || Bhole Baba Bhajan ||
Bhole Ki Kripa,
Jis Par Bhi Rahati Hai,
Usake Ghar Mein Sukh Ki,
Ganga Bahati Hai,
Puchh Lo Chaahe Jaake,
Isake Bhakton Se,
Main Nahin Kahata,
Saari Duniya Kahati Hai,
Bhole Ki Kripa,
Jis Par Bhi Rahati Hai,
Usake Ghar Mein Sukh Ki,
Ganga Bahati Hai.

Singer :- Lali Devi 
Song :- भोले की कृपा जिस पर भी रहती है 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post