श्याम मेरा आयेगा मेरी सुनके करुण पुकार

श्याम मेरा आयेगा मेरी सुनके करुण पुकार

 
श्याम मेरा आयेगा मेरी सुनके करुण पुकार

बेसहारों का सहारा,
बाबा तेरा दरबार है,
तेरे इस लाड़ले को सांवरिया,
तेरा इंतजार है।

श्याम मेरा आयेगा,
श्याम मेरा आयेगा,
नैन मेरे बांवरे तेरी राह तके,
लब मेरे सांवरिया तेरा नाम जपे,
हँसता है अब मुझपे,
बाबा सारा संसार,
आयेगा खाटू वाला,
मेरी सुनके करुण पुकार।

खाटू के राजा जल्दी से आजा,
अब ना देर लगाना तुम,
तड़प रहा हूँ दरस को तेरे,
आके दरस दिखाना तुम,
जब तक तन में प्राण हैं,
छूटे ना तेरी आस,
माँझी मेरा बन जायेगा,
है मुझको विश्वास,
तेरे भरोसे छोड़ी,
अपनी जीवन की पतवार,
मेरी जीवन नैया बाबा,
आएगा खाटू वाला,
मेरी सुनके करुण पुकार।

एक दास था बाबा जिसका,
छोटा सा संसार था,
कीर्तन भजन से बाबा उसका,
चल जाता परिवार था,
एक दिन संकट ऐसा आया,
टूटा उसका हाथ,
जिनपे था उसे बहुत भरोसा,
छोड़ गए वो साथ,
एक दिन आया ऐसा उसका,
बिख़र गया परिवार,
सहता वो सबके तानें फिर,
दुनिया से गया वो हर,
आयेगा खाटू वाला,
मेरी सुनके करुण पुकार।

सांवरिया ने करी नजर,
खाटू में उसे बुला लिया,
हार गया था जग से जो,
साँवरिया ने अपना लिया,
रिंगस से लेकर आऊँगा,
बाबा में तेरा निशान,
अब कहता हूँ श्याम मेरा,
बस है मेरी पहचान,
दे दिया तुमने मुझे,
ख़ुशियों का संसार,
राजा करता जाए,
खाटू वाले की जय जयकार,
श्याम मेरा आया है,
मुझे भव से पार लगाया है।

करो पुकार दिल से तो,
ये आ जाता है,
दूर नहीं बच्चों से,
ये रह पाता है,
अपने बच्चों की बाबा,
सुन लेता करुण पुकार,
ग्यारस पे आता है,
बाबा होके नीले सवार,
श्याम मेरा आया है,
मुझे भव से पार लगाया है।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

खाटू श्याम जी भजन : Shyam Mera Aayega | Most Popular Khatu Shyam Bhajan || Sufi Singer DK Raja
 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 
श्रीकृष्णजी का दर वो ठिकाना है, जहां बेसहारा भी सहारा पा लेता है। उनके दर्शन की लालसा मन में ऐसी लगन जगा देती है कि हर सांस उनके नाम से जुड़ जाती है। जैसे कोई प्यासा दूर से जल की आस लिए चलता हो, वैसे ही भक्त की पुकार में गहरा विश्वास और प्रेम झलकता है। खाटू का राजा हर भक्त की करुण पुकार सुन लेता है। मन की तड़प और आंखों की राह में बस उनकी छवि बस्ती है। उनके भरोसे जीवन की नैया चल पड़ती है, जैसे कोई मांझी तूफान में भी किनारा दिखा दे। दुनिया चाहे हंसे, पर भक्त का विश्वास कभी नहीं डगमगाता।

कभी-कभी जीवन में ऐसा संकट आता है कि सब कुछ बिखर जाता है। जिस पर भरोसा था, वो साथ छोड़ देता है, और दुनिया ताने मारती है। लेकिन श्रीकृष्णजी का दर वो जगह है, जहां हर हारा हुआ फिर से जी उठता है। जैसे कोई टूटा हुआ दीपक फिर से जल उठे, वैसे ही उनकी कृपा से जीवन में नया उजाला आता है। खाटू में बुलाकर सांवरिया अपने भक्त को गले लगा लेता है। जो जग से हार गया, उसे वो अपना बना लेता है। उनकी कृपा से खुशियों का संसार बस जाता है, और भक्त का हर दुख मिट जाता है। जैसे कोई रास्ता भटका यात्री घर पहुंच जाए, वैसे ही श्रीकृष्णजी का नाम हर भक्त को भवसागर से पार कराता है।
 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post