बेसहारों का सहारा, बाबा तेरा दरबार है, तेरे इस लाड़ले को सांवरिया, तेरा इंतजार है।
श्याम मेरा आयेगा, श्याम मेरा आयेगा, नैन मेरे बांवरे तेरी राह तके, लब मेरे सांवरिया तेरा नाम जपे, हँसता है अब मुझपे, बाबा सारा संसार, आयेगा खाटू वाला, मेरी सुनके करुण पुकार।
खाटू के राजा जल्दी से आजा,
अब ना देर लगाना तुम, तड़प रहा हूँ दरस को तेरे, आके दरस दिखाना तुम, जब तक तन में प्राण हैं, छूटे ना तेरी आस, माँझी मेरा बन जायेगा, है मुझको विश्वास, तेरे भरोसे छोड़ी, अपनी जीवन की पतवार, मेरी जीवन नैया बाबा, आएगा खाटू वाला, मेरी सुनके करुण पुकार।
एक दास था बाबा जिसका, छोटा सा संसार था, कीर्तन भजन से बाबा उसका, चल जाता परिवार था, एक दिन संकट ऐसा आया,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
टूटा उसका हाथ, जिनपे था उसे बहुत भरोसा, छोड़ गए वो साथ, एक दिन आया ऐसा उसका, बिख़र गया परिवार, सहता वो सबके तानें फिर, दुनिया से गया वो हर, आयेगा खाटू वाला, मेरी सुनके करुण पुकार।
सांवरिया ने करी नजर, खाटू में उसे बुला लिया, हार गया था जग से जो, साँवरिया ने अपना लिया, रिंगस से लेकर आऊँगा, बाबा में तेरा निशान, अब कहता हूँ श्याम मेरा, बस है मेरी पहचान,
दे दिया तुमने मुझे, ख़ुशियों का संसार, राजा करता जाए, खाटू वाले की जय जयकार, श्याम मेरा आया है, मुझे भव से पार लगाया है।
करो पुकार दिल से तो, ये आ जाता है, दूर नहीं बच्चों से, ये रह पाता है, अपने बच्चों की बाबा, सुन लेता करुण पुकार, ग्यारस पे आता है, बाबा होके नीले सवार, श्याम मेरा आया है, मुझे भव से पार लगाया है।