वाह मेरे बाबा मौज कर दी

वाह मेरे बाबा मौज कर दी

बिन मांगे बिन बोले बाबा,
झोली मेरी तूने भर दी
वाह मेरे बाबा मौज कर दी ,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी।

जब से आया दर पे तेरे,
दूर हुई हर बदहाली
घर में मेरे हर पल ही,
छाई हुई है खुशहाली
दूर हो गयी चिंता सारी,
दूर हुई हर सिरदर्दी
वाह मेरे बाबा मौज कर दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी।

नाम से तेरे मेरे बाबा,
मेरा सारा काम चले,
करने वाले आप सांवरे,
मेरा जग में नाम चले,
बेदर्दी ये दुनिया सारी,
तू ही सच्चा हमदर्दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी।

हार के आया जग से बाबा,
तूने मेरा साथ दिया
कर ना पाया काम जो कोई,
बिन बोले वो काम किया,
दीपक झूमे नाचे गाये,
कृपा बाबा ऐसी कर दी
वाह मेरे बाबा मौज कर दी,
वाह मेरे बाबा मौज कर दी।


भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Mauj Kar Di | Khatu Shyam Bhajan | हर श्याम प्रेमी की बाबा ने मौज कर दी | by Sachin Shyam Premi | HD

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : Song: Mauj Kar Di Singer: Sachin Shyam Premi Music: Praveen Meetu Lyricist:Kunwar Deepak Video: KD Kashyap Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
Next Post Previous Post