तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा भजन

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा सभी जनों पे बरस रही है भजन

तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की क़िस्मत चमक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।

तुम्हारे चरणों की धूल पाके,
भाग्य हमारे हैं यूँ ही जागे,
उसी की महिमा के गीत गाकर,
हमारी बग़िया महक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।

हमारी रग रग में तुम बसे हो,
तुम्हारे दर्शन की हमको चाहत,
हे राम मेरे हे मेरे गुरुवर,
दरश को आँखे तरस रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।

तुम्हारी करुणा की प्रेम बरसा,
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरु वर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।

भजन श्रेणी : गुरु पूर्णिमा भजन (गुरु भजन ) Guru Purnima Bhajan
भजन श्रेणी : सतगुरु देव /गुरु भजन Satguru Dev Bhajan

Tumhari Karoona Ki Pream Varsha|मां मंदाकिनी तट पर दिव्य भजन|Pt. Pawan Tiwari| 9109675965

Next Post Previous Post