तुझे आसरा मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा।
दुनियां के रिश्ते नातो में, ना तेरा कोई अपना, ये हारे का सहारा, बस इनका नाम जपना,
सब द्वार बंद होंगे, ये दर खुला मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा।
कितना छुपा ले दामन, ये देख सब रहा है, नेकी बदी को तेरी, ये हर पल लिख रहा है, जिस दिन हिसाब लेगा, उसे क्या जवाब देगा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Namrata Karwa Bhajan Lyrics Hindi
दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा।
दौलत हो या हुकुमत, ताकत हो या जवानी, हर चीज मिटने वाली, हर चीज आनी जानी, ये सब ग़ुरूर एक दिन, माटी में जा मिलेगा, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा।
बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा, दुनियां से दिल लगा के, दुनिया से दिल लगा के, दुनिया से क्या मिलेगा, बाबा का नाम जप ले, तुझे आसरा मिलेगा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।