बाबा का नाम जप ले तुझे आसरा मिलेगा

बाबा का नाम जप ले तुझे आसरा मिलेगा

बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

दुनियां के रिश्ते नातो में,
ना तेरा कोई अपना,
ये हारे का सहारा,
बस इनका नाम जपना,
सब द्वार बंद होंगे,
ये दर खुला मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

कितना छुपा ले दामन,
ये देख सब रहा है,
नेकी बदी को तेरी,
ये हर पल लिख रहा है,
जिस दिन हिसाब लेगा,
उसे क्या जवाब देगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

दौलत हो या हुकुमत,
ताकत हो या जवानी,
हर चीज मिटने वाली,
हर चीज आनी जानी,
ये सब ग़ुरूर एक दिन,
माटी में जा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा,
दुनियां से दिल लगा के,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।


भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Baba Ka Naam Japle Tujhe Asra Milega | बाबा का नाम जपले | New Khatu Shyam Bhajan | Namrata Karwa

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post