करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे भजन
करुणामयी कृपा कीजिये, श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिये, श्री राधे,
करुणामई कृपा कीजिए,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
ना मैं जानूं भजन साधना, श्री राधे,
ना मैं जानू भजन साधना, श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये, श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
दे के चरणों की सेवा, मुझे प्यारी जू,
मेरी किस्मत बना, दीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए, श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
बीच मजधार में, आ फसी लाडली जू,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए, श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
कहे चित्र विचित्र, लाडली श्यामा जू,
अपने क़ाबिल बना लीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए, श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
करुणामयी कृपा कीजिये, श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
करुणामई कृपा कीजिए,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
करुणामयी कृपा कीजिये, श्री राधे,
करुणामई कृपा कीजिए,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
ना मैं जानूं भजन साधना, श्री राधे,
ना मैं जानू भजन साधना, श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये, श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
दे के चरणों की सेवा, मुझे प्यारी जू,
मेरी किस्मत बना, दीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए, श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
बीच मजधार में, आ फसी लाडली जू,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए, श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
कहे चित्र विचित्र, लाडली श्यामा जू,
अपने क़ाबिल बना लीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए, श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
करुणामयी कृपा कीजिये, श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
करुणामई कृपा कीजिए,
चरणों से लगा लीजिए श्री राधे।
जय राधा राधा, श्री राधा,
जय राधा राधा, श्री राधा।
भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन (Radha Krishna Bhajan)
करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे !! सुपरहिट भजन !! बाबा चित्र विचित्र जी महाराज !! बृज भाव Karunamayi Kripa Kijiye Pujya Chitra Vichitra Maharaj
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भजन भी देखिये
यह भजन भी देखिये
Karunamayi Kripa Kijiye, Shri Radhey,
Karunamayi Kripa Kijiye, Shri Radhey,
Karunami Krpa Kijie,
Charanon Se Laga Lijie Shri Radhey.
Jay Radha Radha, Shri Radha,
Jay Radha Radha, Shri Radha.
Karunamayi Kripa Kijiye, Shri Radhey,
Karunami Krpa Kijie,
Charanon Se Laga Lijie Shri Radhey.
Jay Radha Radha, Shri Radha,
Jay Radha Radha, Shri Radha.
करुणा की वर्षा करने वाली राधे रानी भक्तों को चरणों से लगा लेती हैं, जहां भजन-साधना न जानने वाले भी अपनों सी हो जाते हैं। मजधार में फंसी नैया को पार लगाती हैं, किस्मत संवार देती हैं बस एक पुकार पर। चित्र विचित्र जैसे संत कहते हैं कि लाडली श्यामा जू काबिल बना देती हैं, सेवा का सौभाग्य दे देती हैं। वृंदावन में राधे-राधे का जाप कृष्ण की आराधना का प्रतीक है, प्रेम और भक्ति की देवी सबको अपनाती हैं।
राधा का नाम ही समृद्धि और पूर्णता लाता है, गोपियों की सखी से लेकर कृष्ण की प्राणवल्लभा तक हर रूप में करुणा बरसाती हैं। नासिक के पास रासलीला स्थल पर गोपियां राधा को योगमाया मानती हैं, एक राधे से सहस्र कृष्ण का पुण्य मिलता है। जय राधा राधा का नाद मन को शांति देता है, बीच समंदर में भी राह दिखा देता है।
राधा का नाम ही समृद्धि और पूर्णता लाता है, गोपियों की सखी से लेकर कृष्ण की प्राणवल्लभा तक हर रूप में करुणा बरसाती हैं। नासिक के पास रासलीला स्थल पर गोपियां राधा को योगमाया मानती हैं, एक राधे से सहस्र कृष्ण का पुण्य मिलता है। जय राधा राधा का नाद मन को शांति देता है, बीच समंदर में भी राह दिखा देता है।
करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे !! सुपरहिट भजन !! बाबा चित्र विचित्र जी महाराज !! बृज भाव
Singer Name: बाबा चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे
Singer Name: बाबा चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
