कोई कमी नहीं है, दर मैया के जाके देख, देगी तुझे दर्शन मैया, तू सर को झुका के देख, अगर आजमाना है, तो आज़मा के देख, पल भर में भरेंगी झोली, तू झोली फैला के देख।
वो है जग से बेमिसाल सखी, माँ शेरोवाली कमाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊँ,
जो सच्चे दिल से, द्वार मैया के जाता है, वो मुँह माँगा वर, जग जननी से पाता है, फिर रहे ना वो, कंगाल सखी, हो जाए मालामाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, तुझे क्या बतलाऊँ।
माँ पल पल करती,
Lakhbir Singh Lakkha Bhajan Lyrics in Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
अपने भगत की रखवाली, दुख रोग हरे,एक पल में माँ शेरोवाली, करे पूरे सभी सवाल सखी, बस मन से भरम निकाल सखी, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, तुझे क्या बतलाऊँ।
माँ भर दे खाली गोद, की आँगन भर देवे, ख़ुशियों के लगा दे ढ़ेर, सुहागन कर देवे, माँओ को देती लाल सखी, रहने दे ना कोई मलाल सखी, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ,
हर कमी करे पूरी, माँ अपने प्यारो की, लंबी है कहानी, मैया के उपकरों की, देती है मुसीबत टाल सखी, कहा जाए ना सारा हाल सखी, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, वो है कितनी दीनदयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊँ, तुझे क्या बतलाऊँ।
वो है जग से बेमिसाल सखी, माँ शेरोवली कमाल सखी, तुझे क्या बतलाऊ, वो है कितनी दीन-दयाल, सखी री तुझे क्या बतलाऊ, तुझे क्या बतलाऊ।।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।