जग दाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी

जग दाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी बनाने

जग दाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।

मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।

मैं निर्बल निर्धन दिन बड़ा,
मैं घिर गया गम के घेरों में,
मां ज्योति रुपा भय हरनी,
कहीं डूब ना जाऊँ अंधेरों में,
कमजोर हूँ मैं मैया,
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।

तेरे भरे हुए भंडार है माँ,
मोहताज मैं दाने दाने का,
तेरे होते हुए दिल काँप रहा,
तेरे द्वार के इस दीवाने का,
मेरी नाव भंवर में फंसी,
इसे पार लगाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।

कहीं एक गरीब की कुटिया ना,
लोगों की नज़र से गिर जाए,
विश्वास के रंगों पर मैया,
कहीं पानी ही ना फिर जाए,
क्या करूं कुछ सूझे ना,
कोई राह दिखाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।

जग दाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Jag Daati Pahadon Wali Maa I Devi Bhajan I SONU NIGAM I Full Video Song I Jai Maa Vaishno Devi

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post