तेरी गोद में सर है मैया, अब मुझको क्या डर है मैया, तेरी गोद में सर है मैया, अब मुझको क्या डर है मैया।
दुनियां फेरे तो फेरे, दुनिया नजरे फेरे तो फेरे, मुझपे तेरी नजर है मैया, तेरी गोद में सर है मैया, अब मुझको क्या डर है मैया। मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
तेरा दरस यहाँ भी है, तेरा दरस वहाँ भी है, तेरा दरस यहाँ भी है, तेरा दरस वहाँ भी है।
हर दुःख से लड़ने को मैया, तेरा एक जय कारा, काफी है, काफी है। मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार, दिल में लगा तेरा दरबार,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मैया तेरी जय जयकार।
मैं सन्तान तू माता, तू मेरी जीवन दाता, मैं सन्तान तू माता, तू मेरी जीवन दाता, जग में सबसे गहरा मैया, तेरा और मेरा है नाता, है नाता।
मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार।
हो तेरी गोद में सर है मैया, अब मुझको क्या डर है मैया,
दुनिया नजरे फेरे तो फेरे, दुनिया नजरे फेरे तो फेरे, मुझपे तेरी नजर है मैया, तेरी गोद में सर है मैया, अब मुझको क्या डर है मैया,
मैया तेरी जय जयकार, ओ मैया तेरी जय जयकार, मैया तेरी जय जयकार, ओ मैया तेरी जय जयकार।