मैया तेरी जय जयकार

मैया तेरी जय जयकार

तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया,
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।

दुनियां फेरे तो फेरे,
दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
मुझपे तेरी नजर है मैया,
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।

तेरा दरस यहाँ भी है,
तेरा दरस वहाँ भी है,
तेरा दरस यहाँ भी है,
तेरा दरस वहाँ भी है।

हर दुःख से लड़ने को मैया,
तेरा एक जय कारा,
काफी है, काफी है।
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
दिल में लगा तेरा दरबार,
मैया तेरी जय जयकार।

मैं सन्तान तू माता,
तू मेरी जीवन दाता,
मैं सन्तान तू माता,
तू मेरी जीवन दाता,
जग में सबसे गहरा मैया,
तेरा और मेरा है नाता, है नाता।

मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
हो तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया,

दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
दुनिया नजरे फेरे तो फेरे,
मुझपे तेरी नजर है मैया,
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया,

मैया तेरी जय जयकार,
ओ मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
ओ मैया तेरी जय जयकार।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


MAIYA TERI JAI JAIKAAR Lyrical |Arijit Singh Jeet Gannguli Gurmeet Choudhary|Navratri Special Song

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post