नैन तेरे माँ नैना देवी हंसराज रघुवंशी

नैन तेरे माँ नैना देवी लिरिक्स हंसराज रघुवंशी

सच्चियाँ ज्योता वाली, माता,
तेरी सदा ही जय,
नैन तेरे माँ नैना देवी,
नैन तेरे माँ नैना देवी,
चरण तेरे चिंतापूर्णी,
चरण तेरे चिंतापूर्णी,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी,।

किन किन मैया तेरा भवन बनाया,
किन किन मैया तेरा भवन बनाया,
किने जोर झुलाया माँ,
किने जोर झुलाया माँ,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जग दीयाँ ज्वालामुखी,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी।

पंज पंज पाँडवा ने भवन बनाया,
पंज पंज पाँडवा ने भवन बनाया,
अर्जुन जोर झुलाया माँ,
अर्जुन जोर झुलाया माँ,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी
चल भगता चल चलिये
चल मैया दे द्वारे
चल भगता चल चलिए,
चल मैया दे द्वारे,
चुन चुन कलियों से हार बनाया,
चुन चुन कलियों से हार बनाया,
हार चड़ाना मेरी माई नूं चल,
चल मैया दे द्वारे।

हाथ में घडवी गंगा जल पानी,
हाथ में घडवी गंगा जल पानी,
चरण धुलाए आए माँ,
चरण धुलाए आए माँ,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी,
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी।

ध्यानू भगत माँ तेरा पुजारी,
ध्यानू भगत माँ तेरा पुजारी,
कट्ट के शीश चढ़ाया माँ,
कट्ट के शीश चढ़ाया माँ,
हंजराज रघुवंशी मैया,
तेरे द्वारे आए माँ।
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी
धड़ तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगदीयाँ ज्वालामुखी

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



Nain Tere Maa || Baba Production by Hansraj Raghuwanshi || नैन तेरे माँ ||

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post