नन्दी रे मेरी बात सुनादे भोले भण्डारी ते
नन्दी रे मेरी बात सुनादे भोले भण्डारी ते
दरद भरी है मेरी कहानी, बहुत घणा दुखियारा हूँ,
कहना चाहूँ, कह नहीं पाऊँ, मैं किस्मत का मारा हूँ,
सोई किस्मत जगवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
भोला मंदिर में बैठा, मैं खुली हवा में रहता हूँ,
उसके पाँव दबावे सेवक, घणे कष्ट में सहता हूँ,
कष्ट मेरा मिटवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
वो छत्तीस पकवान उड़ावे, यहाँ खान के टूक नहीं,
शिव शिव शिव में रटूँ, रात दिन, इसमें कोई चूक नहीं,
मने इक बार मिलवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
तेरे कान में कह रहया, भूलन शंकर तेरी सुनते हैं,
सब कहते नन्दी जी सुनके, सब बातों को गुनते हैं,
मेरी बिगड़ी बनवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
कहना चाहूँ, कह नहीं पाऊँ, मैं किस्मत का मारा हूँ,
सोई किस्मत जगवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
भोला मंदिर में बैठा, मैं खुली हवा में रहता हूँ,
उसके पाँव दबावे सेवक, घणे कष्ट में सहता हूँ,
कष्ट मेरा मिटवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
वो छत्तीस पकवान उड़ावे, यहाँ खान के टूक नहीं,
शिव शिव शिव में रटूँ, रात दिन, इसमें कोई चूक नहीं,
मने इक बार मिलवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
तेरे कान में कह रहया, भूलन शंकर तेरी सुनते हैं,
सब कहते नन्दी जी सुनके, सब बातों को गुनते हैं,
मेरी बिगड़ी बनवादे, भोले भंडारी ते,
नन्दी रे, मेरी बात सुनादे, भोले भंडारी ते।।
Nandi Re Meri Baat Sunade Bhole Bhandari Te | @Harish Magan~नन्दी रे मेरी बात सुनादे भोले भण्डारी ते
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
