तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुख हम उठायेंगे
तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुख हम उठायेंगे
तुम्हारे वास्ते मोहन,सभी दुख हम उठायेंगे,
ना मुख मोड़ेंगे जीवन की,
तुम्हे बाजी लगायेंगे,
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे।
सदा संतोष रखेंगे,
किसी से कुछ ना चाहेंगे,
छोड़ कर सारी चिंताएं,
तुम्हारे गीत गायेंगे,
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे।
कहेगा यदि भला कोई,
भला खुद को ना मानेंगे,
सुनाएगा खरी खोटी,
नही उस पर रिसायेंगे,
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे।
बनेंगे दीन उपकारी,
तजेंगे स्वार्थीपन को,
तुम्हे अपना बनाने को,
सभी के काम आयेंगे,
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे।
मिटेंगे मन के जब सारे,
ये सुख दुख द्वन्द के झगड़े,
मेरे प्राणेश मन मोहन,
तभी तो तुमको पायेंगे,
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे।
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे,
ना मुख मोड़ेंगे जीवन की,
तुम्हे बाजी लगायेंगे,
तुम्हारे वास्ते मोहन,
सभी दुख हम उठायेंगे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुःख हम उठाते हैं !! दिव्य भकतमाल कथा !! मेरठ !! का दर्द भरा भजन - तुम्हारे वास्ते मोहन सभी दुःख हम उठाएंगे
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |