आये तेरे नवरात्रे मैया के नवरात्रे
आये तेरे नवरात्रे मैया के नवरात्रे
नो दिनों तक लागे मेला,माँ के हो जगराते,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
कोई माँ की ज्योत जलाये,
कोई फूल चढ़ाता,
कोई माँ को इत्र लगाकर,
जयकारे है लगाता,
दर्शन करने मैया के,
भगत हैं आते जाते,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
कोई तुम्हारी महिमा गाये,
नारियल चुनरी चढ़ाए,
हलवा पूरी छोले बनाकर,
तुमको भोग लगाए,
कंजक रूप में आई मैया,
दी सबको सौगातें,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
तेरी दया से लिखे भजन,
राजा गुहेर मैया,
सारी उम्र साथ निभाना,
देर ना करना मैया,
झूम रहा है मन मेरा,
गुण तेरा है गातें,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
नो दिनों तक लागे मेला,
माँ के हो जगराते,
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
आये तेरे नवरात्रे,
मैया के नवरात्रे।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
आये तेरे नवरात्रे मैया | Aaye Tere Navratre | Maharani Matarani New Navratri Bhajan | Suren Namdev
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।