सारे दुखियों के दुःख हरने वाली

सारे दुखियों के दुःख हरने वाली

सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली,
सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।

सिंह चढ़के तूने,
महिसासुर वध किया,
चण्ड और मुंड को,
मारे मारा तूने,
मारा शुम्भ निशुंभ जगदम्बे,
तुमसा कोई नहीं शक्तिशाली,
सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।

शारदा सरस्वती, वैष्णोदेवी तेरे,
जोतावाली महाकाली कई नाम हैं,
आसमान कंकाली काली है तू ही,
मातारानी पहाड़ावाली,
सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।

रूप नौ धर लिए तूने दानव दलन,
पापियों से किया मुक्त तूने धरा,
राजेंद्र देवी पुकारे करे आरती,
दीन दुखियों की तू रखवाली,
सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।

सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली,
सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



सारी दुखियों की दुख हरने वाली आदिशक्ति तू माँ सिंघा वाली by rajendra prasad soni

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post