आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली, सारे दुखियों के दुःख हरने वाली, आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।
सिंह चढ़के तूने, महिसासुर वध किया, चण्ड और मुंड को, मारे मारा तूने,
मारा शुम्भ निशुंभ जगदम्बे, तुमसा कोई नहीं शक्तिशाली, सारे दुखियों के दुःख हरने वाली, आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।
शारदा सरस्वती, वैष्णोदेवी तेरे, जोतावाली महाकाली कई नाम हैं, आसमान कंकाली काली है तू ही, मातारानी पहाड़ावाली, सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।
रूप नौ धर लिए तूने दानव दलन, पापियों से किया मुक्त तूने धरा, राजेंद्र देवी पुकारे करे आरती, दीन दुखियों की तू रखवाली, सारे दुखियों के दुःख हरने वाली, आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।
सारे दुखियों के दुःख हरने वाली,
आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली, सारे दुखियों के दुःख हरने वाली, आदि शक्ति माँ तू सिंह वाली।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।