भीलणी तेरे आवेंगे भगवान रात ने सोइये मत ना
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान
रात ने सोइये मत ना।
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
बखत उठ के कुटिया झाड़ी,
सारे जंगल में देई बुहारी,
हे भीलनी तू झाड़ बिछाइये खाट,
खाट ने उठाइये मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
बखत उठ जमुना पे जाइए,
ठन्डे जल की झारी लयाइये,
हे भीलनी तू पी ले ने दो घूँट,
और तू पिए मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
बखत उठ बागां में आई,
पीले फूल तोड़ के ल्याई,
भीलनी तू पोले ने दो हार,
तीसरा पोइए मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
खडकी खोल के देखण लागी,
बेरा ने वा चाखन लागी,
भीलनी तेरे खावेंगे भगवान्,
बेर ने धोइए मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
राम और लक्ष्मण दोनों भाई,
सीता साथ जनक की जाई,
भीलनी तन्न मांगना हो सोई मांग,
शर्माइये मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
आप ही रोई, आपे हांसी,
सारी जिंदगी वन में खोई,
सखियों मेरे इब निकालेंगे प्राण,
अब तुम रोइयो मत ना,
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
हे भीलणी, तेरे आवेंगे भगवान,
रात ने सोइये मत ना।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
हे भीलनी तेरे आएंगे भगवान रात में सोए मत ना ~ Sandeep Siwana ~ Latest Bhajan 2022 ~ Superline Video
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like