राम नाम लड्डू जिसने खाया भजन

राम नाम लड्डू जिसने खाया उसका बेड़ा पार भजन

शृद्धा की चीनी,
और भक्ति का घी,
आटा विश्वाश का,
मिला के देखो जी,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया।

इसको बना ले तू घर पे,
खाते रहो पेट भर के,
ये लड्डू हैं शक्तिशाली,
रख देगा, किस्मत बदल के,
जगह जगह इसका,
कारोबार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया।

सस्ती सस्ती दवाई,
है ये बड़ी गुणकारी,
करती असर पल भर में,
मिटती हैं लाखों बिमारी,
लाखों रोगियों का,
उपचार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया।

शृद्धा की चीनी,
और भक्ति का घी,
आटा विश्वाश का,
मिला के देखो जी,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


Ram Naam Laddu | राम नाम लड्डू जिसने खाया उसका बेडा पार | Shri Ram Bhajan | Jai Shankar Chaudhary

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post