दर्शन कर लो रे भक्तों मेहंदीपुर धाम भजन

दर्शन कर लो रे भक्तों मेहंदीपुर धाम भजन

दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का।

ये सच्चा दरबार यहां पे,
रहते बजरंग बाला,
अंजनी माँ के लाला,
प्रेतराज भैरों संग जी के,
भूतों का ये दीवाना,
जादू करे निराला,
चर्चा है भारी है जग में,
इनके तो काम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का।

इस मंदिर में आकर देखो,
मूरत राम सिया की,
मूरत राम सिया की,
बड़े ही मनभावन है भक्तों,
यहाँ पे इनकी झाँकी,
सबके मन को भाति,
प्यारा नजारा यहाँ तो,
आठों ही याम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का।

ये है पंचमुखी हनुमाना,
शक्ति इनकी भारी,
ये शिव के अवतारी,
करके इनको नमन यहाँ पे,
लौटते हैं नर नारी,
इनकी महिमा न्यारी,
सारा ही खेल ये तो,
प्रभु श्री राम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का।

दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का,
डंका बाजे है यहाँ पे,
बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों,
मेहंदीपुर धाम का।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Mehndipur Balaji Bhajan | दर्शन करलो रे भक्तो मेहंदीपुर धाम का | Darshan Mehndipur Dham Ka | (Video)

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like 
Next Post Previous Post