दीप जलाएं इक बाबा के नाम

दीप जलाएं इक बाबा के नाम

भज ले मन से,
जय श्री श्याम,
दीप जलाएं,
इक बाबा के नाम,
छोटे छोटे दीपों से सारा,
हम तो सजा दें खाटू धाम,
जगमग जगमग दीपावली,
हम भी मनाएं,
आज की शाम।

राम अवध जब लौटे तब से,
लोग ये पर्व मनाते,
करते जी भर आतिशबाजी,
और फुलझड़ियाँ जलाते,
ध्यान सदा इस बात का रखना,
ना प्रदूषित देस हो अपना,
भूल सभी शिकवे गिलों को,
सबके संग मिल जुल रहना,
जगमग जगमग दीपावली,
हम भी मनाएं,
आज की शाम।

घर आँगन के, कोने कोने,
मिल कर कर लो सफाई,
तब जाके श्री श्याम बाबा संग,
आयेगी लक्ष्मी माई,
करके पूजन सब को मना ले,
घर आयेगी ख़ुशहाली,
कोई दुखी रहें ना कहीं भी,
सबकी हो ऐसी दीपावली,
जगमग जगमग दीपावली,
हम भी मनाएं,
आज की शाम।

भज ले मन से,
जय श्री श्याम,
दीप जलाएं,
इक बाबा के नाम,
छोटे छोटे दीपों से सारा,
हम तो सजा दें खाटू धाम,
जगमग जगमग दीपावली,
हम भी मनाएं,
आज की शाम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


दिवाली स्पेशल | दीप जलाये बाबा के नाम - Deep Jalaye Baba Ke Naam - Sapna Vishwakarma , Avinash karn

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post