एक दो तीन चार रामापीर की जय जयकार
एक दो तीन चार रामापीर की जय जयकार
एक किलो मिर्चा,बाबा देवे परचा,
कानों रोटी थैला में,
बाबो मिल सी गैला में,
एक दो तीन चार,
रामापीर की जय जयकार,
बाबो किण रो आपा रो
आपा किण रा बाबा रा
पैदल चलता चलता
जय बोलो नी म्हारा
राम धनिया री
उभाणा चलता चलता
जय बोलो नी म्हारा
राम धनिया री,
रामा धनिया री,
अरे रामा रुणिचे वाला री,
एक कटोरी खीर की,
जय बोलो रामापीर की,
एक दो तीन चार,
रामापीर की जय जयकार।
रुणिचा रो मेलो आयो,
भक्त नाँचता नाचता जावे,
काको नाचे काकी नाचे,
संग बींद नी जावे,
सगळी तो चाली टोली
जय कारा लगा वे
पैदल चलता चलता
एक दो तीन चार,
रामापीर की जय जयकार।
एक किलो लसन
बाबा तेरे दर्शन
एक दो तीन चार
पैदल-पैदल चालो
भगता डीजे जोर मचावे
डीजे ऊपर पीआरजी
रो कान्हो धूम मचावे
ट्विंकल वैष्णव बाबाजी रा
ही भजन गावे
एक दो तीन चार,
रामापीर की जय जयकार।
भजन श्रेणी : राजस्थानी भजन (Rajasthani Bhajan)
Pedal Chalta Chalta पैदल चलता चलता जय बोलो Twinkle Vaishnav बाबा रामदेव जी का Dj सॉन्ग | PRG
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.