पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना

पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना

 
पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना Pahan Ke Chola Laal Mata Rani Bhajan by Hari Ras Mala

पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना
मेरे घर आना मैया,
सबके घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

मन्दिर में दीपक,
दीपक मे बाती,
मुझको भरोसा तेरा है दाती,
भर देना भंडार,
मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

घर घर जाऊंगी मैं,
भक्तों को बुलाऊंगी,
जागरण की रात मैं,
ज्योति जलाऊंगी,
करना भव से पार,
मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

रुखे सूखे टुकड़ों का,
भोग लगाऊंगी,
जब मुझे देंगी दाती,
हलुआ बनाऊंगी,
भर देना भंडार,
मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

मेरे घर आयेंगी तो,
संगत भी लायेंगी,
संग संग मैया,
तेरी भेंटें गायेंगी,
रखना सबका ख़याल,
मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

मुझे भी मैया,
कुछ ढंग सिखाना,
देख लिया मैंने सारा जमाना,
भक्तों पे करना उपकार,
मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

मुझे है यकीन मैया,
टालेगी न बात को,
शेर पे सवार होके आयेगी,
मां रात को,
अपने भक्तों से,
करती है प्यार,
मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना
मेरे घर आना मैया,
सबके घर आना,
पहन के चोला लाल,
मैया जी मेरे घर आना।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


नवरात्रि स्पेशल पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना जबरदस्त धमाकेदार डांस देखते ही रह जाएंगे

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.यह भी देखें 
 
You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post