हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ

हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ लिरिक्स

हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ,
पूरी कर दे मुरादे एक बार मेरी माँ,
तेरी कंजके बिठाऊ पूरी हलवा खिलाऊँ,
तेरी ज्योत जगाऊ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ,
माता रानिये, हो माता रानिये,

लेके तेरा नाम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरा ही भरोसा, मुझे तेरा ही सहारा है।
जय माता दी, जय माता दी,
तू है दयावान ओ माँ,
तू ही मेरा दुःख टालेगी,
तू ही मेरी नैया मझदार से निकालेगी,
तू ही मुझको उतारेगी पार मेरी माँ,
पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ,
हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ,
पूरी कर दे मुरादे एक बार मेरी माँ।

दे के मुझ लाल तू ही गोद मेरी भरेगी,
तू ही मेरे घर का अँधेरा दूर करेगी,
माँ मुख से तो बोल मैं भी तेरी संतान हूँ,
तुझ चुप देख के मैं बड़ी परेशान हूँ,
दे दे ममता तू दे दे दुलर मेरी,
पूरी कर दे मुरदे एक बार,
हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ,
पूरी कर दे मुरादे एक बार मेरी माँ,
तेरी कंजके बिठाऊ पूरी हल्वा खिलाऊ ।
तेरी ज्योत जगाऊ,लाल चुनरी चढ़ाउ ।।
माता रानिये हो माता रानिये ।।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


नवरात्रिस्पेशल खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ मातारानी का बहुत ही सुंदर भजन mata  sdbhajans

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like
Hath Jod Ke Khadi Hun Tere Dvar Meri Man,
Puri Kar De Murade Ek Bar Meri Man,
Teri Kanjake Bithau Puri Halava Khilaun,
Teri Jyot Jagau, Lal Chunari Chadhaun,
Mata Raniye, Ho Mata Raniye,

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post