गोवर्धन पे बोल रहा हूँ कब से राधे राधे
गोवर्धन पे बोल रहा हूँ कब से राधे राधे
गोवर्धन पे बोल रहा हूँ,कब से राधे, राधे,
एक बार तू राधा रानी,
श्याम से मिला दे,
श्याम से मिला दे,
हमें श्याम से मिला दे।
सुना है तेरे गिरिराज ने,
चमत्कार दिखलाए हैं,
ऊँगली पे पर्वत को उठाया,
बृज के प्राण बचाये हैं,
मुरलीधर के चरणों में,
अपनी भी अरज लगा दे,
एक बार तू राधा रानी,
श्याम से मिला दे,
श्याम से मिला दे,
हमें श्याम से मिला दे।
राधा तेरे मंदिर में,
भक्तों की लगी कतारें हैं,
श्याम का दर्शन पाने को,
सब तेरा नाम पुकारे हैं,
पूजा पाठ ना जाने कुछ,
हम भक्त हैं सीधे साधे,
एक बार तू राधा रानी,
श्याम से मिला दे,
श्याम से मिला दे,
हमें श्याम से मिला दे।
बांके बिहारी की नगरी से,
खाली कोई ना जाए,
बैरागी हम यही सोच कर,
वृन्दावन में हैं आये,
कहाँ मिलेंगे श्याम सांवरिया,
कुछ तो पता बता दे,
एक बार तू राधा रानी,
श्याम से मिला दे,
श्याम से मिला दे,
हमें श्याम से मिला दे।
गोवर्धन पे बोल रहा हूँ,
कब से राधे, राधे,
एक बार तू राधा रानी,
श्याम से मिला दे,
श्याम से मिला दे,
हमें श्याम से मिला दे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Govardhan Puja 2022 | गोवर्धन पे बोल रहा हु कब से राधे राधे | Govardhan Maharaj | Govardhan Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.