मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग

मैं बरसाने जाना है मैनु चढ़ गया राधा रंग


मैं बरसाने जाना है, मैनूं चढ़ गया राधा रंग,
मैनूं कुछ न सूझदा है, मैं हो गई मस्त मलंग।
मैं बरसाने जाना है, मैनूं चढ़ गया राधा रंग॥

नश्वर काया, नश्वर माया, नश्वर ये संसार,
बेकदरी रह गई दुनिया, नाहियो किसी दा यार।
इस दुनियादारी तो हो गई मैं बहुत तंग,
मैं बरसाने जाना है, मैनूं चढ़ गया राधा रंग॥

बरसाने दे प्रेम नगर विच, रस दे भरे खजाने,
भक्ति, शक्ति, मस्ती मिलदी, मिलदे रसिक दिवाने।
साधु सेवा, भजन-बंदगी, मिटदा है सत्संग,
मैं बरसाने जाना है, मैनूं चढ़ गया राधा रंग॥

ब्रिज रानी, ठकुरानी, राधा बृज मंडल आधार,
करुणामई किशोरी सरकार, कर दी सब पे प्यार।
हर बाधा हर लेंदे रहन, रासिका दे अंग-संग,
मैं बरसाने जाना है, मैनूं चढ़ गया राधा रंग॥

दुनियावाले दी ना सुनो, न गल-गल ते न टोको,
टूर पाई मैं बरसाने, मेरा रस्ता न कोई रोको।
बरसाने बस जाना है, एह ही मेरी उमंग,
मैं बरसाने जाना है, मैनूं चढ़ गया राधा रंग॥


Main Barsane Jaana Ae Mainu Charr Giya Radha Rang | Tinu Singh| |Phagwara|

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post