मैया जी के रहते दुख में क्या रोना मैया जी के रहते दुख में, क्या रोना रोना, ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। कर ले भरोसा माँ पे, है ये दरबार निराला, जिसके सर हाथ है माँ का, बड़ा वो क़िस्मत वाला, माँ की कृपा से चाँदी चाँदी, और सोना सोना, ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। जिससे प्यार करे माँ, है उसके वारे न्यारे, जिसपे कृपा मैया की, है उसके ठाठ निराले, चौखट से गर दूर रहोगे, फिर खोना खोना, ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। ये मैया बड़ी दयालू, है संकट दूर करती, जीवन बनवारी तेरा, खुशियों से माँ हैं भरती, खुद हाथों से सजाए घर का, हर कोना कोना, ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। मैया जी के रहते दुख में, क्या रोना रोना, ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। ये ऐसा है दरबार काम तेरा, होना ही होना। भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
VIDEO
हमेशा रोते रहनेवालों को जरुर सुनाना ये भजन | Mata Rani Ke Bhajan | Maa Durga Bhajan | Devi Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।