माँ करू मैं तेरा शुक्रिया Maa Karu Main Tera Shukriya मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया, हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया, मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया, हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया। तुम्हारे रहम से गुज़ारा चले, ये परिवार भी हमारा पले, करम अपना तूने जो मैया किया, हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया, हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया। हुआ धन्य जीवन मेरा आपसे, सकूँ दिल को मिलता तेरे जाप से, मजा लेके हर लम्हा मैंने जिया, हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया, हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया। जो तुमसा किसी का निगेहबान हो, वो कुंदन कभी ना परेशान हो, मेहरबानियों का तूने ख़जाना दिया, हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया, हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया। मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया, हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया, मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया, हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया। भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
VIDEO
माँ करू मैं तेरा शुक्रिया | Maa Karu Mai Tera Shukriya | Toshi Kaur Mata Ka Bhajan 2022
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।