मेरी झोपड़ी में आई, चौकी अपनी कराई, मत्था चरणों पे तेरे मैं धरूँ, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ।
गले जब लगाएगी माँ, बेटा बोल के, दिल वाली बातें होंगी, दिल खोल के, गले जब लगाएगी माँ, बेटा बोल के,
दिल वाली बातें होंगी, दिल खोल के, मेरी बन गई बात, आई भागों वाली रात, झोली मन की मुरादों से भरुं, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ।
जय जय मैया, जय जय मैया, बोल बोल के, सारी रात नाचूँगा मैं, संग ढोल के,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जय जय मैया, जय जय मैया, बोल बोल के, सारी रात नाचूँगा मैं, संग ढोल के, मेहर तूने बरसाई, संग तू है महामाई, तो दुखों से मैं बता दे क्यों डरूं, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ।
दीप संदीप ने, जलाया आस का, रख लिया मान तूने, तेरे दास का,
मैं लगाऊं ध्यान, सारा भूल के जहान, सच्ची मुच्ची तेरा नाम सिमरू, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ, मैया मैं तेरा शुक्र करूँ।