तेरे दीदार के लिए, और चुन चुन कर फूल लाया हूँ, तेरे हार के लिए, अब तारो या ना तारो, ये मर्जी तुम्हारी है, ज़माने की खाई ठोकरें, तेरे दरबार के लिए। फरियादी है खामोश, मगर ज़िद पे अड़ा है, दीवाना बड़ी देर से, तेरे दर पे खड़ा है आवाज़ देगी मैया मैं, इंतेज़ार में बैठा हूँ
रख दो हाथ दया का सर पे, मैं भी तो तेरा बेटा हूँ।
मेरी बिगड़ी बनाने में, क्यों देर लगाई है, मेरी तुमसे तुमसे मेरी, तुमसे तुमसे मेरी तुमसे तुमसे मेरी तुम तुम से मेरी तुम से लड़ाई है, हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।
आज बचालो मैया, तुमको पुकारा है, सारे जहाँ मैं नही,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
कोई हमारा है, फरियाद सुनाई है, हाँ फरियाद सुनाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।
मुश्किल ये अपनी मैया, किसको सुनाऊ मैं, छोड़ के तुम्हारा मंदिर, और कहाँ जाऊं मैं, तेरी जग में बड़ाई है, हाँ तेरी जग में बड़ाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।
भीख दया की मैया, तुमसे ही पाऊंगा, आज तुम्हारे दर से, खाली ना जाऊँगा, मैंने अर्जी लगाईं है, हम मैंने अर्जी लगाईं है, मेरी तुमसे लड़ाई है, हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।
प्रेमी दीवाना तेरा, क्यों तड़पाती हो, ममतामई इस जग में, तुम कहलाती हो, लाखों की बनाई है, तूने लाखों की बनाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।