मेरी बिगड़ी बनाने में क्यों देर लगाई है

मेरी बिगड़ी बनाने में क्यों देर लगाई है

दर दर भटक लिया,
तेरे दीदार के लिए,
और चुन चुन कर फूल लाया हूँ,
तेरे हार के लिए,
अब तारो या ना तारो,
ये मर्जी तुम्हारी है,
ज़माने की खाई ठोकरें,
तेरे दरबार के लिए।
फरियादी है खामोश,
मगर ज़िद पे अड़ा है,
दीवाना बड़ी देर से,
तेरे दर पे खड़ा है
आवाज़ देगी मैया मैं,
इंतेज़ार में बैठा हूँ
रख दो हाथ दया का सर पे,
मैं भी तो तेरा बेटा हूँ।

मेरी बिगड़ी बनाने में,
क्यों देर लगाई है,
मेरी तुमसे तुमसे मेरी,
तुमसे तुमसे
मेरी तुमसे तुमसे मेरी
तुम तुम से
मेरी तुम से लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

आज बचालो मैया,
तुमको पुकारा है,
सारे जहाँ मैं नही,
कोई हमारा है,
फरियाद सुनाई है,
हाँ फरियाद सुनाई है,
मेरी तुमसे लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

मुश्किल ये अपनी मैया,
किसको सुनाऊ मैं,
छोड़ के तुम्हारा मंदिर,
और कहाँ जाऊं मैं,
तेरी जग में बड़ाई है,
हाँ तेरी जग में बड़ाई है,
मेरी तुमसे लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

भीख दया की मैया,
तुमसे ही पाऊंगा,
आज तुम्हारे दर से,
खाली ना जाऊँगा,
मैंने अर्जी लगाईं है,
हम मैंने अर्जी लगाईं है,
मेरी तुमसे लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

प्रेमी दीवाना तेरा,
क्यों तड़पाती हो,
ममतामई इस जग में,
तुम कहलाती हो,
लाखों की बनाई है,
तूने लाखों की बनाई है,
मेरी तुमसे लड़ाई है,
हाँ मेरी तुमसे लड़ाई है।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



#Trending Navratri Song | मेरी बिगड़ी बनाने में क्यों देर लगाई है | Meri Tumse Ladai Hai | 56Indori

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post