नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया भजन

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया भजन

तुम्हीं को जपते,
हैं जग के प्राणी,
ब्रम्हा विष्णु शिव भोलेदानी,
जगत की विपदा मिटाने वाली,
नमोस्तुते माँ अम्बे भवानी,
नमोस्तुते माँ अम्बे भवानी।
अम्बे भवानी,
तेरा ध्यान सभी हैं धरते,
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
माँ, नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।

जब जब जग में जन्म लिए हैं,
पापी अत्याचारी,
तब तब आई पाप मिटाने,
करके सिंह सवारी,
सभी पापी गए मारे,
योद्धा बड़े बड़े हारे,
ब्रम्हा विष्णु भोले शंकर,
तेरी आरती उतारे,
सारे संसारी, ओ सारे संसारी,
ध्यान तेरा हैं धरते,
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।

सारे जग का त्रास मिटाकर,
महिषासुर को मारी,
रणभूमि में रक्त बीज को,
पल भर में संहारी,
तेरी महिमा है न्यारी,
तू है जग हितकारी,
तेरे हाथों से ना बचते,
कभी कोई अत्याचारी,
अम्बे भवानी,
अम्बे भवानी तेरे नाम से,
पापी सब डरते।
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।

हाथ में खप्पर त्रिशूल कमंडल,
गल मुण्डों की माला,
कोटि सूर्य सम मुख छवि चमके,
लाल नयन विकराला,
मैया दुर्गे भवानी,
सारी दुनिया के प्राणी,
तेरी करे परिकरमा,
देव ऋषि और ज्ञानी,
माता कल्याणी,
तेरी पूजा सदा सब है करते,
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।

जो भी मन से ध्यान लगा ले,
उसको तू अपनाती,
भक्त जनो के कष्ट मिटाकर,
सुख सम्पति बरसाती,
भाग ‘लख्खा’ के जगा दो,
दृष्टि दया की उठा दो,
अपने ‘शर्मा’ को भक्ति का,
माँ अमृत पीला दो,
अम्बे भवानी,
अम्बे भवानी तुम्हें,
आठों पहर हम सुमरते,
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
जय जय अम्बे, जय जय अम्बे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।

अम्बे भवानी,
तेरा ध्यान सभी हैं धरते,
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
माँ, नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते,
जय जय अम्बे, जय जय अंबे,
जय जय अम्बे, जय जगदम्बे।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Naam Tere Durge Maiyya Ho Gaya : Lakhbir Singh Lakkha

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post