वृषभान की दुलारी मेरी और भी निहारो

वृषभान की दुलारी मेरी और भी निहारो

वृषभानु की दुलारी, मेरी ओर भी निहारो,
मैं हूँ शरण तिहारी, अपनी शरण लगा लो।
वृषभानु की दुलारी, मेरी ओर भी निहारो।।

कोई नहीं है मेरा, इक आसरा तुम्हारा,
उसे मिल गई है मंज़िल, जी को दिया सहारा,
मझधार में मेरी नैया, भवपार तुम उतारो।
वृषभानु की दुलारी, मेरी ओर भी निहारो।।

कोई न जग में दूजा, तुझ-सा हे श्यामा प्यारी,
हे करुणामयी किशोरी, तेरी प्रीत है निराली,
आँचल में अपने श्यामा, इक बार तो बिठा लो।
वृषभानु की दुलारी, मेरी ओर भी निहारो।।

हर पल गिरा रहा मैं, इस झूठे जग में श्यामा,
तू ही मेरी है मंज़िल, तू ही मेरा ठिकाना,
करके नज़र कृपा की, चरणों से तुम लगा लो।
वृषभानु की दुलारी, मेरी ओर भी निहारो।।

उपकार इतना करना, कर दो मुझपे हे श्यामा प्यारी,
कस के पकड़ लो बहियाँ, छूटे न फिर हमारी,
देखूँ युगल छवि नित, मुझे वृंदावन बसा लो।
वृषभानु की दुलारी, मेरी ओर भी निहारो।।


अधूरा मत छोड़ना ये भजन - VRISHBHAN KI DULARI - मेरी और भी निहारो - NEW BHAJAN #OmBhaktiMantra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

SONG - Vrishbhan Ki Dulari
SINGER : Ranjeet Raja
LYRICIST: Sandeep Aggarwal (Preet)
MUSIC DIRECTOR : Ranjeet Raja
MIX AND MASTER : Sonu Koli "Paras"

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post