नवराते में मैया ये काम कर दे
नवराते में मैया ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे,
नवराते में मैया ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे।
जगत की महारानी माँ तू कहलाती,
लाल चुनरिया से धन बरसाती,
बात सच्ची है मैया प्रमाण कर दे,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे।
जो भी तेरे दर पे माँ शीश झुकाएं,
सातों सुख दुनिया का माँ तुझसे पाए,
आज के दिन ये मैया ऐलान कर दे,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे।
बोल मैया बोल तेरा बालक मैं होकर,
क्यों खाऊँ दुनिया में दर दर की ठोकर,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे।
नवराते में मैया ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे,
नवराते में मैया ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे भक्तों के नाम कर दे।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
सभी को तलाश है इस भजन की- 9th Day Navratri | Mata Ke Bhajan | Mata Rani Bhajan- Navratri Bhajan 2022
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.