तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है भजन

तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है भजन

ये रियासते ये बाजार तेरे,
सभी चार दिन की है चाँदनी,
मुझे उस फकीर की शान दे,
के ज़माना जिसकी मिसाल दे,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
जिसका दुनिया में अपना कोई भी ना हो,
उसको अपना बनाना तेरा काम है,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मुझसे सारा जमाना क्यूँ ना नफरत करे,
मुझको ह्रदय लगाना तेरा काम है,
मुझको ह्रदय लगाना तेरा काम है,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैं तो घर से चला था यही सोचकर,
आगे रस्ता दिखाना तेरा काम है,
आगे रस्ता दिखाना तेरा काम है,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

तेरे चरणों में सर को झुका ही दिया,
मेरे सर को उठाना तेरा काम है,
मेरे सर को उठाना तेरा काम है,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

मैंने झोली फैला दी तेरे द्वार पर,
दान भक्ति का पाना तेरा काम है,
दान भक्ति का पाना तेरा काम है,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।

तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
जिसका दुनिया में अपना कोई भी ना हो,
उसको अपना बनाना तेरा काम है,
तेरी चौख़ट पे आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)


Tere chokhat pe aana mera kaam hai krishna bhajan. By loveraj Atwal

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post