जमाने से बेगाना कर गई, ऐसा चस्का बनवारी, जमाने से अनजाना कर गई, तेरी यारी श्याम बिहारी, जमाने से बेगाना कर गई।
अपने भक्तों की तुमने बिहारी, सभी विपदाएं टारी हैं, ओ खाटू वाले, सभी विपदाएं टारी हैं, जबसे आया शरण में तेरी, मेरी किस्मत बदल गई है, खाटू वाले, जमाने से बेगाना कर गई। ऐसा चस्का बनवारी, जमाने से अनजाना कर गई, तेरी यारी श्याम बिहारी, जमाने से बेगाना कर गई।
छोड़ दुनियां के सारे ही सहारे, बिहारी तेरे दर पे आ गया, खाटूवाले, बिहारी तेरे दर पे आ गया, कब लोगे ख़बर हमारी, दुनिया तो किनारा कर गई, ओ खाटूवाले, जमाने से बेगाना कर गई। ओ गिरधारी, जमाने से बेगाना कर गई, ऐसा चस्का बनवारी, जमाने से अनजाना कर गई, तेरी यारी श्याम बिहारी, जमाने से बेगाना कर गई।
तेरे नाम की चढ़ी खुमारी, मैं घूमूं खाटू नगरी में, जबसे देखी झलक तुम्हारी, मुझे दीवाना कर गई है, मुझे दीवाना कर गई है ओ खाटूवाले, जमाने से बेगाना कर गई। ओ गिरधारी, ऐसा चस्का बनवारी, जमाने से अनजाना कर गई, तेरी यारी श्याम बिहारी, जमाने से बेगाना कर गई।
तेरी यारी श्याम बिहारी, जमाने से बेगाना कर गई, ऐसा चस्का बनवारी, जमाने से अनजाना कर गई, तेरी यारी श्याम बिहारी, जमाने से बेगाना कर गई।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।