आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार मुझको भी कर
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार मुझको भी कर दे भव से तू पार
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,मुझको भी कर दे भव से तू पार,
तू तो बड़ा दानी है,
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर्यामी है,
मेरे भोले शिवा,
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार।
सुन अर्ज ये मेरी,
शिव शंकर मेरे त्रिपुरारी,
भक्ति भर दे मुझ में,
झुके चरणों में ये दुनिया सारी,
चरणों की धूल हूँ मैं,
तूही मेरा स्वामी है,
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर्यामी है,
मेरे भोले शिवा,
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार।
प्राणों का पपीहा,
बस शिव जी का नाम पुकारे,
करना सारा जीवन,
बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे,
मुझ पर भी कर दे दया,
सबकी तू माने हैं,
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर्यामी है,
मेरे भोले शिवा,
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार।
खाली झोली लेकर,
भोले मैं तेरे द्वारे पर आया,
बाबा मुझ पर करदे,
दोनों हाथों से कृपा की छाया,
महिमा तेरी शिव शम्भु,
जग ने बखानी है,
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर्यामी है,
मेरे भोले शिवा,
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार।
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,
मुझको भी कर दे भव से तू पार,
तू तो बड़ा दानी है,
मेरे भोले शिवा,
जग़ का अन्तर्यामी है,
मेरे भोले शिवा,
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
Aaya Hoon Bhole Main Tere Dwar | Shiv Bhakti Song | आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार | Ram Kumar Lakkha
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.