ऐसा है हारे का सहारा
ऐसा है हारे का सहारा
ऐसा है हारे का सहारा,लगता है सबसे ही प्यारा,
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।
खाटू के दरबार में,
जो आए एक बार,
जैसे ही करता है हो,
पार वो तोरण द्वार,
लगता है ऐसे,
पकड़ा हो जैसे,
किसी ने हाथ हमारा।
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा.....
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
उसे आना पड़ेगा खाटू में दुबारा | Anjali Dwivedi
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.