बाबा देना हो तो दे भजन

बाबा देना हो तो दे भजन

रे बाबा देना है तो दे ,
मने तू क्यू तरसावे सै,
मेरा भी नम्बर लादे,
क्यू देर लगावे सै।

भक्ता के संग पैदल आके,
खूब निशान चढ़ावे,
पेट पलनिलिया भी आया,
मने तेरे हाडे खाये,
फिर भी तने दया ना आई,

तू के चाहवे स,
रे बाबा देना है तो दे।

हारे का तने कहे सावरे,
साथी दुनियाँ सारी,
हार लिया में खाटू वाले,
काट मेरी बीमारी,
महिमा थारी सुनके आया,
क्यू टुकरावे स,
रे बाबा देना है तो दे।

सेठो का तू सेठ साँवरिया,
मैं हूँ तेरा भिखारी,
लिये बिना मैं नही टलुगा,
मन में पक्की धारी,
मेरी ओढ़ ने देख तू,
लखदातार कहावे स,
रे बाबा देना है तो दे।

तू सब जाने भूलन की,
बिगड़े काम बनादे,
मैं हो गया परेशान,
तुरन्त कंगाली मेरी हटादे,
तनै सुनावन खातर,
हरीश भजन बनावे सै,
रे बाबा देना है तो दे।

रे बाबा देना है तो दे ,
मने तू क्यू तरसावे सै,
मेरा भी नम्बर लादे,
क्यू देर लगावे सै।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Khatu Shyam Birthday Song | Baba Dena Ho To De | बाबा देना हो तो दे | Harish Magan | Jiya HMS Music

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post