राम राम जपो चले आएंगे हनुमान जी
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
राम राम भजो,
श्री राम राम भजो।
सीता माँ ने दिया,
मोतियों का माला,
माला तोड़ दिया,
वीर हनुमाना,
नाम नहीं राम का तो,
आये किस काम जी
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
चीर दिया सीना,
भरी महफ़िल में,
सीताराम को दिखा,
दिए दिल में,
चमक चमक चमक रही,
झांकी सियाराम की,
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
चौंक गयी प्रजा,
देख के नज़ारे,
तुम हो राम के और,
राम हैं तुम्हारे
सीने से लगाए उसी,
वक़्त श्री राम जी
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
राम राम भजो,
श्री राम राम भजो।
आये बड़ा काम जी,
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
राम राम भजो,
श्री राम राम भजो।
सीता माँ ने दिया,
मोतियों का माला,
माला तोड़ दिया,
वीर हनुमाना,
नाम नहीं राम का तो,
आये किस काम जी
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
चीर दिया सीना,
भरी महफ़िल में,
सीताराम को दिखा,
दिए दिल में,
चमक चमक चमक रही,
झांकी सियाराम की,
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
चौंक गयी प्रजा,
देख के नज़ारे,
तुम हो राम के और,
राम हैं तुम्हारे
सीने से लगाए उसी,
वक़्त श्री राम जी
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,
राम राम जपो,
चले आएंगे हनुमान जी..।
राम राम भजो,
श्री राम राम भजो।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
Ram Ram Bhajo | Hanuman Ji Bhakti Song | Kumar Shravan | राम राम भजो आएंगे हनुमान जी | HD
Song: Ram Ram Bhajo
Singer: Kumar Shravan
Music: Uttam Singh
Lyricist: Rekha Shravan
Aashirwad : Guruji Anoop Jalota, Yogesh Aaditya
Video Editing: Krishn Gaur
Singer: Kumar Shravan
Music: Uttam Singh
Lyricist: Rekha Shravan
Aashirwad : Guruji Anoop Jalota, Yogesh Aaditya
Video Editing: Krishn Gaur
यह भजन श्री राम के नाम की महिमा और हनुमान जी की अटूट भक्ति को सरल किंतु गहन भाव से व्यक्त करता है। यह श्री राम के दो अक्षर वाले नाम को जीवन का सबसे बड़ा आधार बताता है, जिसके जप से हनुमान जी स्वयं भक्त की पुकार सुनकर चले आते हैं। हनुमान जी की राम भक्ति, उनके सीने में बसी सियाराम की झाँकी, और उनके प्रति प्रभु का प्रेम इस भजन के केंद्र में है।
हे भक्तों, श्री राम का दो अक्षरों वाला नाम वह अमृत है, जो जीवन के हर संकट को दूर करता है और भक्त के हृदय को प्रभु की भक्ति से आलोकित करता है। इस नाम का जप इतना शक्तिशाली है कि यह हनुमान जी जैसे परम भक्त को तुरंत भक्त के समीप ले आता है। हनुमान जी, जिन्हें सीता माता ने मोतियों की माला दी, ने उसे तोड़कर केवल राम नाम को ही सर्वस्व माना, क्योंकि उनके लिए राम के बिना कोई भी वस्तु मूल्यहीन है। उनका यह समर्पण हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति केवल प्रभु के नाम में ही निहित है, जो जीवन को सार्थक बनाता है और हर कार्य को सुगम करता है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
