ढिंढोरा श्याम नाम का

ढिंढोरा श्याम नाम का

ढिंढोरा पिटवा दूँगा,
छपवा दूँगा अखबार में,
मैं ढिंढोरा पिटवा दूँगा,
छपवा दूँगा अखबार में,
सांवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में,
मेरे साँवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में।

जो भी खाटू आता है,
दीवाना सा हो जाता है,
झोली छोटी पड़ जाती ये,
इतना माल लुटाता है,
हर दम पार लगाईं नैया,
छोड़े ना मझधार में,
सांवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में,
मेरे साँवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में।

अपने दिल की बातें जो मेरे,
श्याम प्रभु से करता है,
सेठ सांवरा खाटूवाला,
उसका दामन भरता है,
हर वादा पूरा होता,
मेरे श्याम की सरकार में,
सांवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में,
मेरे साँवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में।

जो चाकर सांवरिया का,
उसके ठाठ निराले हैं,
सारी चिंता दूर करे,
ऐसे खाटूवाले हैं,
ढोल बजाके सोनू लक्खा
जाएगा दरबार में,
सांवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में,
मेरे साँवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में।

ढिंढोरा पिटवा दूँगा,
छपवा दूँगा अखबार में,
मैं ढिंढोरा पिटवा दूँगा,
छपवा दूँगा अखबार में,
सांवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में,
मेरे साँवरिया सा सेठ कोई,
दूजा ना संसार में।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Dhindhora Shyam Naam Ka | ढिंढोरा श्याम नाम का | Latest Heart Touching Shyam Bhajan by Sonu Lakha

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post