आये नवरात्रे मैया उपकार कीजिये भजन

आये नवरात्रे मैया उपकार कीजिये भजन

(मुखड़ा)
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए,
आए नवरात्रे मैया,
उपकार कीजिए,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए।।

(अंतरा)
माँ, सिंह सवारी करके,
अब जल्दी से आ जाओ,
हर घर में ज्योतावाली,
खुशियों के दीप जलाओ,
हम दीनों पर,
ममता की बौछार कीजिए,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए।।

हम बालक मेहरावाली,
हमें अपने गले लगाओ,
परिवार पे हम बच्चों के,
अपनी यह मेहर बरसाओ,
मझधार पड़ी,
जो नैया, वो भव पार कीजिए,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए।।

धन-दौलत, सोना-चाँदी,
महलों की चाह नहीं है,
हर पल सेवा में रहूँ बस,
मेरे मन आस यही है,
इस अमन की इतनी,
अर्ज़ी माँ स्वीकार कीजिए,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए।।

(पुनरावृत्ति)
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए,
आए नवरात्रे मैया,
उपकार कीजिए,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिए।।
 


मईया करो उद्धार | Navratri 2020 Special | Maiya Karo Uddhar | Mukesh Bagda | New Matarani Song

नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रस्तुत यह भक्तिपूर्ण गीत "मईया करो उद्धार" माँ जगदम्बे की कृपा और शरणागति का मार्मिक आह्वान है। मुकेश बागड़ा जी ने अपनी सुरीली आवाज़ से इस भजन को भक्ति के सागर में डुबो दिया है, जबकि संगीतकार ऋषिकेश सोनी जी ने इसे मनमोहक धुनों से सजाया है।

गीतकार नरेंद्र "अमन" जी के भावपूर्ण बोल हर भक्त के मन की पुकार को व्यक्त करते हैं - "हे माँ, संकटों से उबारो, भक्ति का सहारा दो"। यह नवरात्रि विशेष गीत मातारानी के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीक है।

Next Post Previous Post