शेरोवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी

शेरोवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी

(मुखड़ा)
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ।।

(अंतरा)
तेरी आरती चाँद-सूरज उतारे,
पवन, आपका रोज़ आँगना बुहारे,
तू अन्नपूर्णा है, महाशिव की शक्ति,
सदा ब्रह्मा-विष्णु करें तेरी भक्ति,
तू ही लक्ष्मी, तू ही वीणापाणि,
तू ही लक्ष्मी, तू ही वीणापाणि,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।।

गले में सुहाए है मोती की माला,
चमकता है कानों में कुंडल विशाला,
और नौ लाख चुनरी में तारे सजाए,
है चारों दिशा तेज से जगमगाए,
बड़े-बड़े ऋषि-मुनि ज्ञानी,
बड़े-बड़े ऋषि-मुनि ज्ञानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।।

सदा कष्ट भक्तों के हरती हो, मैया,
निपूती की तुम गोद भरती हो, मैया,
कोई द्वार से तेरे खाली न जाए,
जो माँगे, वही दान माँ तुमसे पाए,
कोई नहीं तुमसा है दानी,
कोई नहीं तुमसा है दानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी।।

(पुनरावृत्ति)
शेरोवाली अंबे भवानी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
तेरे नाम को जपते सारे प्राणी,
जय जय माँ,
जय जय जय जय जय हो माँ।।
 


शेरोवाली आंबे भवानी तेरे नाम को जपते सारे | Sherowali Ambe Bhawani | Matarani Bhajan ( Video Song)
Next Post Previous Post