हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे भजन
हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे भजन
हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे,जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे,
हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे।
इनको निहार के जीवन गुजारा है,
इनके सिवा कोई दूजा ना हमारा है,
इनके बिना सब फीके हैं नजारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे,
हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे।
बिहारी जी की महिमा बिहारी जी ही जाने,
हम तो हैं भोले प्रेमी इनके दीवाने,
हर घड़ी हर पल इनको पुकारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे,
हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे।
यूं तो नजारे वृंदावन के खास हैं,
पर दिल हमारा प्यारे श्याम जी के पास है,
श्याम जी ने जीवन दिया श्याम ही संवारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे,
हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे,
जिंदगी गुजार देंगे इनके सहारे.....
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
कृष्णाभजन बिहारी जी हमारे कृष्ण जी का प्यारा सा भजन । KRISHNA BHAJAN | BY SD |
SINGERS : SARLA DAHIYA,
MAMTA GUPTA, ARTI, KANTI MISHRA, MANOJ, SUNITA,
KAMLESH, NEERJA
(+91-9810108326 / +91-9910313208)
MAMTA GUPTA, ARTI, KANTI MISHRA, MANOJ, SUNITA,
KAMLESH, NEERJA
(+91-9810108326 / +91-9910313208)