माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बे रानी
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बे रानी
(मुखड़ा)
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी,
भक्तों की पालनहार,
मेरी अंबे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
(अंतरा)
ज्वाला बनकर आद भवानी,
जगराते में आई,
खुशियों के भंडारे भरकर,
साथ में अपने लाई,
आज सभी के कर देगी माँ,
सपने सारे साकार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
मन दीवाना हो गया मेरा,
पा कर दरश तुम्हारा,
तेरा दर्शन मिला, हो गया,
धन्य भाग्य हमारा,
नाम तेरा मेरे जीवन का,
बन जाए आधार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी,
भक्तों की पालनहार,
मेरी अंबे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी,
भक्तों की पालनहार,
मेरी अंबे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
(अंतरा)
ज्वाला बनकर आद भवानी,
जगराते में आई,
खुशियों के भंडारे भरकर,
साथ में अपने लाई,
आज सभी के कर देगी माँ,
सपने सारे साकार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
मन दीवाना हो गया मेरा,
पा कर दरश तुम्हारा,
तेरा दर्शन मिला, हो गया,
धन्य भाग्य हमारा,
नाम तेरा मेरे जीवन का,
बन जाए आधार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी,
भक्तों की पालनहार,
मेरी अंबे रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार,
मेरी अंबे रानी,
माँ है सच्ची सरकार,
मेरी अंबे रानी।।
Meri Ambey Rani | माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी | Navratri Special | Shipra Mahajan | Full HD
Song: Meri Ambey Rani
Singer: Shipra Mahajan-7500570651
Music: Rishabh Mahajan
Mix & Master: Adtiya Mahajan
Lyricist: Mohan Deewana