जपते जपते कभी-कभी वो राम नजर आते हैं

जपते जपते कभी-कभी वो राम नजर आते हैं

जपते जपते कभी-कभी,
वो राम नजर आते हैं,
राम नजर आते हैं,
और घनश्याम नजर आते हैं,
वो मेरे गुरुदेव नजर आते हैं।

हो मीरा जोगन बन गई,
प्रेम में वो खो गई,
प्रेम मोहन से किया,
और जग से न्यारी हो गई,
कभी मीरा के बनते हैं,
कभी राधा के बनते हैं,
वो मेरे घनश्याम नजर आते हैं,
जपते जपते......।

भीलनी रास्ता देख रही थी,
कब आओगे मेरे राम जी,
खट्टे मीठे बैरों को वो इकट्ठे रख रही,
भीलनी घर आ जाते हैं,
और भोग लगा जाते हैं,
वो मेरे श्रीराम नजर आते हैं,
जपते जपते.....।

राधा देखे बाट यूं,
कब आओगे मेरे श्याम जी,
जहर का प्याला पिया,
और श्याम धुन में खो गई,
वो श्याम नजर आतें है,
वो अमृत करवाते हैं,
वो मेरे गुरुदेव नजर आते हैं।

जपते जपते कभी-कभी,
वो राम नजर आते हैं,
राम नजर आते हैं,
और घनश्याम नजर आते हैं,
वो मेरे गुरुदेव नजर आते हैं।


भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics


कृष्णाभजन #रामभजन । जपते जपते कभी वो श्याम कभी राम । RAM BHAJAN | KRISHNA BHAJAN | BY SD


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post