ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू
ओ खाटू वाले श्याम मैं तेरे दर पर नाचू
आज दिन ऐसा आयो,नाचे दुनिया सारी
मोरवी का लाल पधारो,
सब जाएँ बलिहारी
कार्तिक मास शुक्ल एकादशी,
तिथि बड़ी प्यारी
खाटू का राजा सज कर बैठा,
शोभा जिसकी न्यारी।
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
तेरी लखदातारी को,
बाबा मैं पहचानूँ,
हारे का सहारा है तुझे,
अपना यार मैं मानूँ,
दुनिया से मुझे क्या लेना,
मैं तेरा नाम ही राटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
सुना है मैंने खाटू वाले,
बिगड़ी बात बनाये तू,
ठुकरा दे जिसको जग सारा,
उसको गले लगाए तू,
तेरा तुझको भोग लगाऊं,
उसको सब मैं बाटूँ रे,
ओ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरे दर पर नाचूं रै,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
तेरे दर की गलियों का,
सुन्दर है नज़ारा,
रजत जैसे लाखों आते,
झुकता है जग सारा,
अपर्णा तेरा नाम जपे मैं,
नाचन से ना हाटूँ रे
ओ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरे दर पर नाचूं रै,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
मोरवी का लाल पधारो,
सब जाएँ बलिहारी
कार्तिक मास शुक्ल एकादशी,
तिथि बड़ी प्यारी
खाटू का राजा सज कर बैठा,
शोभा जिसकी न्यारी।
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
तेरी लखदातारी को,
बाबा मैं पहचानूँ,
हारे का सहारा है तुझे,
अपना यार मैं मानूँ,
दुनिया से मुझे क्या लेना,
मैं तेरा नाम ही राटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरे दर पर नाचू रे,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
सुना है मैंने खाटू वाले,
बिगड़ी बात बनाये तू,
ठुकरा दे जिसको जग सारा,
उसको गले लगाए तू,
तेरा तुझको भोग लगाऊं,
उसको सब मैं बाटूँ रे,
ओ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरे दर पर नाचूं रै,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
तेरे दर की गलियों का,
सुन्दर है नज़ारा,
रजत जैसे लाखों आते,
झुकता है जग सारा,
अपर्णा तेरा नाम जपे मैं,
नाचन से ना हाटूँ रे
ओ खाटू वाले श्याम मैं,
तेरे दर पर नाचूं रै,
तुझको ही सजदा करूँ,
तेरे दर के चक्कर काटू रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मैं तेरे दर पर नाचू रै।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
खाटू श्याम का मस्ती भरा भजन | Tere Dar Pa Nachu |खाटूवाले श्याम मैं तेरे दर पे नाचू | Aparna Mishra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
aj Din Aisa ayo,
Nache Duniya Sari
Moravi Ka Lal Padharo,
Sab Jaen Balihari
Kartik Mas Shukl Ekadashi,
Tithi Badi Pyari
Khatu Ka Raja Saj Kar Baitha,
Shobha Jisaki Nyari.
Nache Duniya Sari
Moravi Ka Lal Padharo,
Sab Jaen Balihari
Kartik Mas Shukl Ekadashi,
Tithi Badi Pyari
Khatu Ka Raja Saj Kar Baitha,
Shobha Jisaki Nyari.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |