आया है जन्मदिन बाबा का भजन

आया है जन्मदिन बाबा का भजन

जय श्री श्याम,
जरा प्रेम से बोलो,
हैप्पी बर्थ डे,
सारे बोलो,
हैप्पी बर्थ डे,
मेरे श्याम प्रभु का,
हैप्पी बर्थ डे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनायेंगे,
धरती पे, अम्बर पे खुशियां हैं,
हम हैप्पी बर्थ डे गाएंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे।

हमने रंगीन गुबारों से,
प्यारा दरबार सजाया है,
प्यारा दरबार सजाया है,
मावे मिश्री का केक प्रभु,
बड़ा सुन्दर आज मंगाया है,
पहले तुझे भोग लगा करके के,
तेरा झूठा हम खाएंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे।

हम तेरी ख़ातिर भजन भाव का,
हम तोहफ़ा लेकर आये हैं,
भावों से भरेंगे पुष्प प्रभु,
चरणों में आज चढ़ाये हैं,
प्रभु तुमसे तेरे बच्चे भी,
इक तोहफा लेकर जायेंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे।

प्रभु स्वर्ग सा दिखता खाटू है,
तेरी सुन्दर सजी हवेली है,
सज धज के सुन्दर लगे हमें,
तेरी प्यारी छवि अलबेली है,
रोमी संग नज़र उतार तेरी,
चौखट पे नाचेंगे गायेंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे।

आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनायेंगे,
धरती पे, अम्बर पे खुशियां हैं,
हम हैप्पी बर्थ डे गाएंगे,
आया है जन्मदिन बाबा का,
हम उत्सव आज मनाएंगे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Next Post Previous Post