बांटे खुशियों की सौगात, ओ बांटे खुशियों की सौगात, मैया दिन और रात, ओ वैष्णो रानी मैया तो, बांटे खुशियों की सौगात।
शेरावाली मां, मेरी जोता वाली मां, शेरावाली मां, मेरी जोता वाली मां।
खुला रहे दरबार हमेशा,
जगदंबा महारानी का, ध्यान रखें पशु पक्षी मानव, सबके दाना पानी का, देती दसों भुजा से मां, रोके किसकी ये औकात, ओ अंबे रानी मैया तो, बांटे खुशियों की सौगात, ओ शेरो वाली मैया तो, बांटें खुशियों की सौगात।
जो मांगो वो मिल जाता है, माता के दरबार से,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
धरती अंबर गूंज देखो, मैया के जय कार से, ये तो भक्तों से करती बात, जब जब आए नवरात्र, अंबे रानी मैया तो, बांटें खुशियों की सौगात, शेरो वाली मैया तो, बांटें खुशियों की सौगात।
ओ पहाड़ा वाली मैया तो, बांटें खुशियों की सौगात, ओ शेरोंवाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात, ओ बांटें खुशियों की सौगात, मैया दिन और रात, ओ वैष्णव वाली मैया तो, बांटे खुशियों की सौगात।
O Sheronvali Maiya To, Bante Khushiyon Ki Saugat, O Bante Khushiyon Ki Saugat, Maiya Din Aur Rat, O Vaishno Rani Maiya To, Bante Khushiyon Ki Saugat.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।