खुशियों से बहारों से बहना लिरिक्स शादी स्पेशल भजन

खुशियों से बहारों से बहना लिरिक्स शादी स्पेशल

खुशियों से बहारों से बहना,
आंचल तेरा भरपूर रहे,
कदमों में तुम्हारे हों खुशियां,
मुखड़े पे खुशी का नूर रहे।

नवजीवन की ये सुहानी घड़ी,
जीवन भर सुख बरसाती रहे,
नैनों की जोती बन जाए,
सबके मन को तू भाती रहे,
हो प्रीत नम्रता मधुर वचन,
बस तेरा यह दस्तूर रहे।

तू पार्वती सीता बनकर,
घर आंगन को महका देना,
निश्छल हो प्यार तेरा सेवा,
जीवन तुलसी सा बिता देना,
माथे पे पड़े ना शिकन कभी,
गम तुझ से मीलों दूर रहे।

गृहस्थी में रहना है हर पल,
आदर सत्कार भी करना है,
तालीम ये सतगुरू के घर की,
सत्संग और प्यार भी करना है,
सेवा की रचा लेना मेहंदी,
सिमरन बिंदियां सिन्दूर रहे।

अरदास है हम सब की ये ही,
सतगुरू तेरे कारज रास करें,
सुख साधन सारी दुनियां के,
आकर तेरे घर में वास करें,
हर कदम पे तेरे सुख बरसे,
राखा खुद आप हजूर रहे।



Next Post Previous Post