शिव जी से दिल लगा ले भजन
शिव जी से दिल लगा ले, शिव जी हैं भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
इस जग में इस जहाँ मे, शिव जी की बरसे माया,
इस जग में इस जहाँ मे, शिव जी की बरसे माया,
दुख ना उसे सताए, दुख ना उसे सताए,
महिमा जो तेरी गाले, मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
जीवन सफल बना ले, भज ले तू नाम शिव का,
जीवन सफल बना ले, भज ले तू नाम शिव का,
बस चार दिन है जीना, बस चार दिन है जीना,
मन में तू शिव रमा ले, किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
कण कण मे भोले बाबा, दिखता है नाम तेरा,
कण कण मे भोले बाबा, दिखता है नाम तेरा,
भोले के दर पर आजा, भोले के दर पर आजा,
शिव जी को तू मना ले, किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
शिव जी से दिल लगा ले, शिव जी हैं भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
कर देंगे पार बेड़ा, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
इस जग में इस जहाँ मे, शिव जी की बरसे माया,
इस जग में इस जहाँ मे, शिव जी की बरसे माया,
दुख ना उसे सताए, दुख ना उसे सताए,
महिमा जो तेरी गाले, मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
जीवन सफल बना ले, भज ले तू नाम शिव का,
जीवन सफल बना ले, भज ले तू नाम शिव का,
बस चार दिन है जीना, बस चार दिन है जीना,
मन में तू शिव रमा ले, किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
कण कण मे भोले बाबा, दिखता है नाम तेरा,
कण कण मे भोले बाबा, दिखता है नाम तेरा,
भोले के दर पर आजा, भोले के दर पर आजा,
शिव जी को तू मना ले, किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
शिव जी से दिल लगा ले, शिव जी हैं भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा, किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले, मेरे बाबा डमरू वाले,
शिव जी से दिल लगा ले,
शिव जी से दिल लगा ले।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
Mahadev Bhajan | शिवजी से दिल लगाले | Shiv Ji Se Dil Lagale | Ram Kumar Lakkha | Hindi Bhakti Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
हृदय में उस परम सत्ता के प्रति एक ऐसी भक्ति और विश्वास का भाव जागृत होता है, जो जीवन के हर दुख और बाधा को पार करने का संबल देता है। यह प्रेम इतना शुद्ध और गहन है कि वह सारी सृष्टि में उसकी माया और कृपा को देखता है, जो हर जीव को अपनी शरण में लेने को तत्पर है। उसकी भोली सूरत और डमरू की ध्वनि मन को एक ऐसी शांति और आनंद प्रदान करती है, जो सांसारिक कष्टों को तुच्छ बना देती है। यह विश्वास कि वह हर बंद ताले को खोल सकता है, भक्त को जीवन की हर चुनौती का सामना करने की हिम्मत देता है। उसका नाम जपना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि आत्मा को उस अनंत शक्ति से जोड़ने का एक पवित्र मार्ग है, जो जीवन को सार्थक और सुखमय बनाता है।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan Tangs : Song: Shivji Se Dil Lagale Singer: Ramkumar Lakkha Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan) Producers: Amresh Bahadur - Ramit Mathur Label : Yuki
